Posts

आवाश्यक सूचना

 इस वर्ष 2023 में जितने भी छात्र/छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा पास किए है। उन सभी को DRCC में रजिस्टेशन करना होगा उसके बाद ही कॉलेज में ओरिजिनल मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिलेगा अन्यथा नहीं मिलेगा । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे मैट्रिक मार्कशीट इंटरमीडिएट मार्कशीट ( नेट वाला) आधार कार्ड • बैंक पासबुक • मोबाइल | ईमेल आईडी फोटो (1) आवासीय

Manish Kasyap-Son Of Bihar

Image
  लोग की आवाज़ बनने वाला आज खुद हीं मुसीबत में है एक बार फिर कलम कों कैद किया जा रहा हैं मैं किसी के खिलाफ नहीं बोल रही हूं इनसे कुछ गलती हो भी गई थी तो जांच होनी चाहिए था बिहार के लोग अपने परिवार का पेट पालने के लिए बाहर जाते है उन लोगों के साथ कितना घटना होती रहती है सच्चाई दिखाना अपराध है गरिबों की आवाज बनना गुनाह है ये सवाल हम सब बिहारी का है जबाब दो जंगल राज सरकार ?? Manish Kasyap-Son Of Bihar

जीवन शायरी हिंदी

Image
  वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ… अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है, छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर. किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया…… कोन किसका रकीब (enemy) होता है, कोन किसका हबीब (friend) होता है बन जाते रिश्ते -नाते जहा जिसका नसीब होता है| ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो, और प्यार खूबसूरत है वो लब……जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!! खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए !कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो. अगर इज़हार करना नही सीखा तो, ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो…. ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता… ..

लाइफ शायरी in hindi

Image
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाछू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.ते हैं वक्त के साथ… अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है, किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया……..   कोन किसका रकीब (enemy) होता है, कोन किसका हबीब (friend) होता है बन जाते रिश्ते -नाते जहा जिसका नसीब होता है|  ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो, और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो. अगर इज़हार करना नही सीखा तो, ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो….  

दर्दनाक शायरी हिंदी

Image
  वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें , वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें, ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई , ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें, कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ , अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें, कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था , वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें | टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..

वेलकम शायरी हिंदी

Image
  ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है… अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है… हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है… इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…   ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो, और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो. अगर इज़हार करना नही सीखा तो, ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो…   वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!  

जन्मदिन शायरी हिन्दी

Image
  आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका. दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से, ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से. खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.