Posts

Showing posts from March, 2023

Manish Kasyap-Son Of Bihar

Image
  लोग की आवाज़ बनने वाला आज खुद हीं मुसीबत में है एक बार फिर कलम कों कैद किया जा रहा हैं मैं किसी के खिलाफ नहीं बोल रही हूं इनसे कुछ गलती हो भी गई थी तो जांच होनी चाहिए था बिहार के लोग अपने परिवार का पेट पालने के लिए बाहर जाते है उन लोगों के साथ कितना घटना होती रहती है सच्चाई दिखाना अपराध है गरिबों की आवाज बनना गुनाह है ये सवाल हम सब बिहारी का है जबाब दो जंगल राज सरकार ?? Manish Kasyap-Son Of Bihar

जीवन शायरी हिंदी

Image
  वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ… अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है, छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर. किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया…… कोन किसका रकीब (enemy) होता है, कोन किसका हबीब (friend) होता है बन जाते रिश्ते -नाते जहा जिसका नसीब होता है| ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो, और प्यार खूबसूरत है वो लब……जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!! खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए !कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो. अगर इज़हार करना नही सीखा तो, ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो…. ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता… ..

लाइफ शायरी in hindi

Image
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ बस दोस्त बदल जाछू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.ते हैं वक्त के साथ… अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है, किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया……..   कोन किसका रकीब (enemy) होता है, कोन किसका हबीब (friend) होता है बन जाते रिश्ते -नाते जहा जिसका नसीब होता है|  ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो, और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो. अगर इज़हार करना नही सीखा तो, ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो….  

दर्दनाक शायरी हिंदी

Image
  वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें , वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें, ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई , ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें, कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ , अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें, कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था , वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें | टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..

वेलकम शायरी हिंदी

Image
  ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है… अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है… हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है… इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…   ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो, और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो. अगर इज़हार करना नही सीखा तो, ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो…   वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!  

जन्मदिन शायरी हिन्दी

Image
  आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका. दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से, ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से. खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.

याद सायरी हिन्दी

Image
     कोई खुशियों की चाह में रोया कोई दुखों की पनाह में रोया.. अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का.. कोई भरोसे के लिए रोया.. कोई भरोसा कर के रोया..

Love shayari

Image
       दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने; प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने; हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का; कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने……………

दोस्तों की shayri dosto

Image
  लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, … लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.

एक लोहार था।

Image
 एक लोहार था। उसने एक बढ़ई के लिए हथोडा या थोडा बहुत ही सुन्दर और मजबूत बना था। हथोड़े की सुन्दरता और मजबूती देख बढ़ई ने सोचा क्यों न लोहार से एक हथोडा और बढ़ई लोहार के पास गया और बोला, “तुम मेरे लिए एक हथोडा और बना दो लेकिन इस बार जो हथोडा बनाना वह पहले वाले हथोड़े से भी ज्यादा सुन्दर होना चाहिए और इसके लिए में तुम्हें मुह माँगा इनाम दूंगा। लोहार नें बढ़ई की बात सुनी और विनम्रता पूर्वक कहा, "नहीं यह तो नहीं हो पाएगा" बढ़ई, लोहार की बात सोनकर आश्चर्यचकित हुआ औ बोला, “आखिर क्यों ? तुम्हें तो तुम्हारा मुह माँगा इनाम मिलेगा | फिर तुम इसके लिए मना क्यों कर रहे हो । लोहार नें कहा, “दाम की बात नहीं है में जब भी कोई चीज बनता हूँ पूरी योग्यता और लगन के साथ बनता हूँ । आपके लिए हथोडा बनाने के

एक इंसान का कीमत

 एकबार एक टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे। बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए टीचर ने जेब से 100 रुपये का एक नोट निकाला। अब बच्चों की तरफ वह नोट दिखाकर कहा- क्या आप लोग बता सकते हैं कि यह कितने रुपये का नोट है ? सभी बच्चों ने कहा- “ 100 रुपये का ” टीचर- इस नोट को कौन कौन लेना चाहेगा ? सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया। अब उस टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल सा गया। अब टीचर ने फिर से बच्चों को नोट दिखाकर कहा कि अब यह नोट कुचल सा गया है अब इसे कौन लेना चाहेगा ? सभी बच्चों ने फिर हाथ उठा दिया। अब उस टीचर ने उस नोट को जमीन पर फेंका और अपने जूते से बुरी तरह कुचला फिर टीचर ने नोट उठाकर फिर से बच्चों को दिखाया और पूछा कि अब इसे कौन लेना चाहेगा ?